नीतीश कुमार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने साधा गिरिराज सिंह पर निशाना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कभी जय श्री राम के नारे लगाने तो कभी मस्जिद की जगह मंदिर पहुँच जाने के कारण चर्चा में रहनेवाले   बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने अमित शाह के बिहार दौरे के ठीक पहले एक बम फोड़ दिया है. खुर्शीद अहमद ने  बीजेपी नेता केन्द्रीय  मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. जेडीयू विधायक ,बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  खुर्शीद आलम   का कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार आने से कोई अंतर नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार बिहार के मुखिया हैं और जब तक वो मुखिया हैं बिहार में अमन चैन बरकरार रहेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह  बिहार के नेता नहीं हैं. उनके किसी बयान से बिहार में कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बोलने से कुछ नहीं होनेवाला. बिहार  के मुखिया नीतीश कुमार हैं और यहां उनके रहते सांप्रदायिक सौहार्द पर कोई नहीं असर पड़ेगा.

अलाप्संख्यक कल्याण मंत्री ने  कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट के लिए कभी काम नहीं करते हैं बल्कि वो जनसेवा के लिए हमेशा काम करते हैं.नीतीश कुमार 2005 से एनडीए के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं लेकिन कभी कोई उनके सेक्यूलर क्रेडेंशियल को लेकर सवाल नहीं उठा .मंत्री ने पूछा कि आखिर अब क्यों उनके बीजेपी के साथ सरकार चलाने को लेकर सवाल किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ सरकार चलाने के वावजूद मुख्यमंत्री के सेक्यूलर क्रेडेंशियल पर जब कोई आंच नहीं आ पाया तो अब वेवजह बेकार के सवाल उठाये जा रहे हैं.मंत्री ने कहा कि  नीतीश कुमार पर कोई छाप नहीं छोड़ सकता है बल्कि वो लोगों पर छाप छोड़ते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अमन चैन बरकरार है और आगे भी रहेगा.

Share This Article