सिटी पोस्ट लाइवः पटना में आज आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है। बैठक को लेकर जेडीयू का रिएक्शन सामने आया है। मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरजेडी की इस बैठक को लेकर तंज कसा है। नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी बैठक उसका आंतरिक मामला है लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैदी नंबर 3351 लालू प्रसाद यादव अगर बैठक में उपस्थित न हों तो फैसले लेने का अधिकृत कौन है।
बैठक तो दिखावा है इनका मुख्यालय झारखंड में है और आरजेडी में जो भी फैसला होगा वो रांची में हीं होगा। आपको बता दें कि पटना में आज आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है। जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। बैठक को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बैठक बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर हुई है। चुनाव को लेकर कुछ फैसले लिये गये है। जगदानंद सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एहतियात बरतने का वक्त है मीडिया कर्मियों को भी सावधान रहने की जरूरत है।