भाजपा विधायक के सवाल पर फंस गए मंत्री नीरज बबलू, विधानसभा अध्यक्ष ने किया हस्‍तक्षेप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा में रोज हंगामा जारी है. सत्तापक्ष पर विपक्ष भारी दिखाई दे रहा है. शायद इसी का असर है कि नीतीश के मंत्री फंस जा रहे हैं. दरअसल मंत्री नीरज बबलू अपनी ही पार्टी के एक विधायक के सवाल पर फंस गए. विधायक ने सर्पदंश से मौत पर मुआवजे का सवाल उठाया था, तो मंत्री ने इस सवाल का ऐसा जवाब दिया कि वह विपक्ष के साथ पक्ष के भी निशाने पर आ गए.

मंगलवार को विधानसभा में सांप का मुद्दा खूब गूंजा. यह सवाल सत्ताधारी भाजपा के विधायक पवन जायसवाल ने ही उठाया था. उन्‍होंने अपनी पार्टी से मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू को घेर लिया. विधायक ने पूछा था कि सर्पदंश से मृत्यु पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का क्या प्रावधान है. भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने यह सवाल पहले किया था जिसे आपदा प्रबंधन विभाग ने वन पर्यावरण विभाग को हस्तांतरित कर दिया था.

इस सवाल पर एक बार फिर वन पर्यवारण विभाग ने इसे आपदा प्रबधन विभाग को ही लौटा दिया. इसके बाद सदन में सरकार घिर गई. विधायक पवन जायसवाल ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई. सदन में इस सवाल पर बहस होने लगी तो विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने हस्‍तक्षेप किया. उन्‍होंने दोनों विभागों को डिप्टी सीएम के साथ बैठक कर हल निकालने को कहा.

Share This Article