मंत्री नीरज का तेजस्वी पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार के राजकुमार ग्राफिक्स देखिए

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के  मंत्री नीरज कुमार ने एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री नीरज ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी यादव जी ग्राफिक्स देखिए,समझिए.मंत्री नीरज ने ट्वीट कर कहा कि हम गांव में सड़क और पुल बनाते हैं और आप संपत्ति बनाते हैं. आपके माता पिता के कार्यकाल में बिहार में मात्र 835 कि.मी. सड़क बना,पुल नगण्य. 2005 के बाद PMGSY, MMGSY, GTSY एवं अन्य योजनाओं द्वारा 95388 कि.मी. सड़क व 923 पुल बना.

भ्रष्टाचार के राजकुमार@yadavtejashwiजी

ग्राफिक्स देखिए,समझिए

हम गाँव में सड़क और पुल बनाते हैं

और आप संपत्ति बनाते हैं

आपके माता पिता के कार्यकाल में बिहार में मात्र 835 कि.मी. सड़क बना,पुल नगण्य.2005 के बाद PMGSY, MMGSY, GTSY एवं अन्य योजनाओं द्वारा 95388 कि.मी. सड़क व 923 पुल बना. गौरतलब है कि लगातार तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.उनके हर हमले का जबाब नीरज कुमार ही दे रहे हैं.जब जब तेजस्वी यादव नीतीश कुमार का पोस्टर जारी करते हैं, नीरज कुमार का पोस्टर सामने आ जाता है. नीरज कुमार लगातार लालू परिवार पर बेनामी सम्पति को लेकर हमला बोलते रहते हैं.

Share This Article