मंत्री खुर्शीद आलम ने लगाया जय श्री राम का नारा, जदयू एमएलसी बोले यह ठीक नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः राम नाम पर अब बिहार की राजनीति गरमा गयी है। दरअसल बिहार सरकार में गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम ने जय श्री राम का नारा लगाया तो उन्हीं की पार्टी यानि जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को यह इतना नागवार गुजरा की उन्होंने इसे इस्लाम के विरूद्ध बता दिया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के बेतिया जिला के मैनाताड़ प्रखंड के रामपुरवा गांव में राम जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली जा रही थी. इस यात्रा में इसी क्षेत्र के विधायक और बिहार सरकार में गन्ना मंत्री फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद आलम भी शामिल हुए. मंत्री कलश यात्रा में लगभग दस किमी की दुरी तय किए और उन्होंने इस दौरान श्जय श्रीरामश् का जयघोष भा किया.
अपने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले इस आयोजन में खुर्शीद आलम ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और कलश यात्रा में दस किलोमीटर तक पैदल जलकर जय श्री राम का जयघोष भी किया. कलश यात्रा में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए खुर्शीद आलम ने कहा का यज्ञ मतलब जगदीश होता है और यज्ञ का आयोजन विश्व शांति, मानव कल्याण व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए किया जाता है. इसलिए किसी भी यज्ञ और ऐसे धार्मिक आयोजन में भाग लेना गलत नहीं है.जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलयवी ने खुर्शीद आलम के बयान को इस्लाम के विरुद्ध बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लामिक मुफ्ती और काजी इस मामले को देखेंगे. जेडीयू नेता ने कहा कि हर एक मजहब का दायरा होता है. उसे लांघने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा फतवा जारी करने वाले इस मामले को देखेंगे.