गाड़ी ओवरटेक करने पर मंत्री बीमा भारती के बेटे की पिटाई

City Post Live - Desk

गाड़ी ओवरटेक करने पर मंत्री बीमा भारती के बेटे की पिटाई, पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

सिटी पोस्ट लाइवः मधेपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि बिहार सरकार में गन्ना विकास मंत्री बीमा भारती के बेटे की पिटाई कर दी गयी है। गाड़ी के ओवरटेक करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और बाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक मंत्री बीमा भारती मधेपुरा स्थित अपने मायके छठ पूजा करने के लिए गई हुई थीं।

छठ पूजा में शामिल होने के बाद मंत्री बीमा भारती का बेटा राजकुमार परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लौट रहा था। इसी दौरान मंत्री के बेटे की गाड़ी ने एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर पास लिया जिसके बाद बात बढ़ गई। मंत्री के बेटे की गाड़ी ने जिस गाड़ी से पास लिया उसमें सवार लोगों ने गाड़ी से उतर कर मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में मंत्री पुत्र राजकुमार के साथ-साथ उनके भतीजे को भी चोट आई है। रोड रेज में मंत्री बीमा भारती के बेटे की पिटाई, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article