क्वारंटीन सेंटर पर हुआ करोड़ों रूपए का घोटाला, मीनापुर विधायक ने किया खुलासा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: मुज़फ्फ़रपुर जिले से प्रवासी मजदूरों के लिए बनाये गए क्वारंटीन सेंटर पर हो रहे घोटाले का खुलासा हुआ है. यह सूचना मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने मीनापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक के दौरान पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान दिया.

विधायक राजीव कुमार का कहना है कि कोरोना काल में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पर जाजीम, दरी, तकिया, लाइट, सहित अन्य कई सामानों के नाम पर बिना अता-पता के दुकान के नाम पर करीब दो करोड़ का बिल बनाया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस टेंट हाउस के नाम एवं उस व्यक्ति के नाम पर दो करोड़ रुपए का बिल बनाया गया है उसकी हैसितय पांच पैसे की भी नहीं है लेकिन इतना बड़ा घोटाला जब कोरोना काल में हमारे प्रखंड में हुआ है तो मैं समझता हूं कि पूरे बिहार में कितना घोटाला हुआ होगा, इस बात को लेकर मैं जिलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग करूंगा और इसके साथ ही विधानसभा में भी इस बात को रखेंगे.

इसके साथ ही विधायक ने कहा कि इससे पहले जो अंचलाधिकारी थे उनको एक शराब माफियाओं के द्वारा स्कॉर्पियो गिफ्ट किया गया है. क्या कोई इतनी महंगा गाड़ी किसी को गिफ्ट करता है इस मामले पर जांच करवाने की मांग करेंगे. इसके साथ ही बैठक में मौजूद प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य में हो रही लापरवाही को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि अब यह सब नहीं चलेगा पेंडिंग पड़े दाखिल खारिज को जल्द सुधारा जाए एवं राशन कार्ड धारियों को 12 के 12 महीने का राशन एवं वजन में भी कम देने वाले पर कार्रवाई की मांग करेंगे राशन एवं वजन में भी कम देने वाले पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

Share This Article