कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा जरिया बने प्रवासी, 9 दिन में 3 गुना बढ़े
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) को पूरी तरह कोरोना महामारी (Corona epidemic)ने अपनी चपेट में ले लिया है.राज्य के सभी 38 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19) की जद में आ चुके हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 953 पहुंच चुकी है. ये हालत तब है जब बिहार में रैंडमली सैम्पल कलेक्ट किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे बड़ा कारण प्रवासी मजदूरों का राज्य में वापस लौटना है. जानते हैं कि आखिर प्रवासी बिहारियों को लेकर राज्य सरकार की क्या तैयारी है?
लॉकडाउन में बिहार से बाहर फंसे श्रमिकों के बिहार पहुंचने के बाद राज्य सरकार की नींद उड़ गई है. बीते 9 दिनों के भीतर बिहार में मरीजों में आंकड़ों में लगभग तीन गुना वृद्धि हो गयी है. राज्य में अबतक पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है. इसमें 4 मई से अबतक मिले लगभग सवा 400 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें से 335 मरीज सिर्फ प्रवासी बिहारी हैं.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार सभी बाहर से आने वालों का हर स्तर से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार परिस्थिति देखते हुए क्वारंटाइन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर में उन्हें रखा जाता है. मंत्री ने कहा कि सरकार रैंडमली टेस्ट करवा रही है. मंत्री का दावा है कि बिहार में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर, आरएनए एक्सट्रैक्ट मशीन के अलावे सीबी नेट मशीन काम कर रही है, जिसमें फिलहाल किट की कमी नहीं है. जरूरत पड़ने पर भारत सरकार और बीएमएसआईसीएल बिहार आपूर्ति कर रही है. मंत्री के मुताबिक बिहार में 19 हजार 250 आरएनए किट उपलब्ध है. जबकि 32 हजार 250 विटीएम किट और 35 हजार आरटीपीसीआर किट उपलब्ध है.
फिलहाल न तो किट की कमी है और ना ही मशीनों की और ना ही डॉक्टर की.फिर सवाल ये उठ रहे हैं कि जब संसाधनों की कमी नहीं है तो फिर रैंडमली ही प्रवासी बिहारियों की जांच क्यों करवाई जा रही है. सरकार के आंकड़े ही बताते हैं कि बाहर से आये लोगों में रैंडमली 6 प्रतिशत लोगों में पॉजिटिव निकल रहा है. ऐसे में बाहर से आये 2 लाख लोगों में 6 प्रतिशत के मुताबिक 12 हजार श्रमिक पॉजिटिव हैं, जिनकी जांच नहीं हो सकी है. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निगम प्रकाश के अनुसार प्रवासी बिहारियों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मिल रहा है. ऐसे में इन्होंने भी रैंडमली जांच की बजाय प्रतिदिन 10 हजार सैम्पल जांच करने की अपील की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हर रो दस हजार सैम्पल की जांच का आदेश दे चुके हैं.लेकिन अभीतक बिहार में 1800 सैम्पल की ही जांच हो पा रही है.