28467 लोग आज पहुंचेंगे बिहार, मुंबई से दानापुर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मारामारी.

City Post Live

28467 लोग आज पहुंचेंगे बिहार, मुंबई से दानापुर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मारामारी.

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन की वजह से बिहार के बाहर फंसे लोगों का वापस आने का सिलसिला लगाता जारी है. आज गुरुवार को अलग अलग राज्यों में फंसे 28467 लोग आज बिहार पहुंचेंगे.खबर के मुताबिक 28467 लोग आज 24  विशेष ट्रेन से बिहार पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक किसी एक दिन में आने वाली विशेष ट्रेनों की यह अबतक की सबसे अधिक संख्या होगी.

लेकिन इस बीच मुंबई के कल्याण से बिहार के दानापुर जा रही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार प्रवासी बुधवार को सतना स्टेशन पर खाने के पैकेट के लिए आपस में भिड़ गए. प्रवासी मजदूर भूख से व्याकुल थे, इसलिए खाना देखते ही छीना-झपटी मच गई.विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जनों मजदूर एक-दूसरे को बेल्ट से मारने लगे. जिससे कई मजदूर घायल हो गये. विवाद बढ़ता देख जीआरपी ने बोगियों के बाहर से लाठी भांजनी शुरू की, तब जाकर मामला शांत हुआ.

सूत्रों के अनुसार, मजदूरों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए सतना स्टेशन पर उनके खाने का इंतजाम था. जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो मजदूरों को खाना बांटा जाने लगा और तभी वे भिड़ गए.गौरतलब है कि रेलवे ने एक मई से अबतक 115 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें लॉकडाउन की वजह से देश अलग अलग हिस्सों में फंसे एक लाख से ज्यादा लोगों को घर पहुंचाया जा रहा है. रेलवे ने कहा कि बुधवार को चलने वाली 42 ट्रेनों में से 22 दिन में रवाना हो चुकी हैं और 20 और ट्रेनें रात को चलेंगी.

Share This Article