ट्रेन की चेनपुलिंग कर क्वारेंटीन सेंटर की जगह प्रवासी मजदूर सीधे जा रहे हैं घर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रवासी मजदूर क्वारेंटीन सेंटर में जानने से बचने के लिए नया खेला शुरू कर दिया है.बिहार के सहरसा में प्रवासी मजदूर सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास चेनपुलिंग कर ट्रेन से उतर कर क्वारेंटीन सेंटर जाने की बजाय सीधे घर चले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि चेनपुलिंग करके दर्जनों प्रवासी ट्रेन से उतरकर अपने घर भाग गए हैं.

प्रवासी मजदूरों के अपने अपने गावं घर भाग जाने से स्थिति बिस्फोटक हो गई है. कई गावों में उनको जाने से रोका जा सकता है.गावं वाले उनको गावों में घुसाने से रोक सकते हैं. दरअसल, जो प्रवासी बिहार आ रहे हैं, उनमे से ज्यादातर संक्रमित पाए जा रहे हैं. उनके क्वारेंटीन सेंटर की जगह सीधे घर जाने से संक्रमण का खतरा गावों में बढ़ गया है.

गौरतलब है कि कई गावों में लोगों ने प्रवासी मजदूरों को गावं में इंट्री देने से मना कर दिया है. जो मजदूर क्वारेंटाईन सेंटर से भागे हैं, उन्हें गावं के बाहर पेड़ों के नीचे रहना पड़ रहा है.कई जगहों से खबर आ रही है कि प्रवासी मजदूरों को ग्रामीण पकड़ कर क्वारेंटाईन सेंटर छोड़ आ रहे हैं.

Share This Article