सीतामढ़ी में मिड डे मील भोजन खाने से कई बच्चे हुए बीमार

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव:बिहार के सीतामढ़ी से फिर से बच्चों को मिड डे मील में विषाक्त भोजन देने का मामला सामने आया है|  सीतामढ़ी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पथराही में दोपहर लगभग सौ बच्चों के लिए मिड डे बनवाया गया| इस भोजन को खाते ही बच्चे पेट के दर्द एवं उल्टी की शिकायत करने लगे| इसकी सिकायत बच्चों ने अध्यापक एवं अपने माता पिता से की|ख़बरों के मुताबिक़ विषाक्त भोजन खाने से दस बच्चे बीमार हो गये जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है| फिलहाल सभी बच्चों की स्तिथि खतरे से बाहर है| ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी उन्होंने कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन फिर भी स्कूल प्रशासन ने इस मामले में कोई जांच नहीं की। फिलहाल  मध्यान्ह भोजन प्रभारी अंजनी कुमार द्वारा भोजन की जांच हेतु सैंपल भेज दिया गया और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है|

 

Share This Article