सबसे पहले पटना जंक्शन से बैरिया तक चलेगी मेट्रो, प्रोजेक्ट का काम शुरू

City Post Live
मेट्रो

सिटीपोस्टलाईव:(सोमनाथ )बिहार में बहुत जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी .राज्य सरकार ने मेट्रो को जमीन पर उतारने की जो योजना बनाई है उसके हिसाब से पहले चरण में नार्थ-साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा शुरू होगी. मंगलवार को पटना मेट्रो के कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान  का प्रेजेंटेशन देखने के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहली मेट्रो पटना जंक्शन से वाया गांधी मैदान, पीएमसीएच, राजेंद्रनगर होते हुए बैरिया तक जायेगी.

सर्वे में पटना के अलावा खगौल, दानापुर और फुलवारी नगर परिषद को शामिल किया गया था 31 मई तक पटना मेट्रो की डीपीआर तैयार हो जाएगी, जिसे मंजूरी के लिए शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा. 31 जुलाई तक केंद्र से इस परियोजना को मंजूरी मिलने की संभावना है.ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में वन ए का विस्तार दानापुर से मीठापुर तक होगा, जबकि वन बी का विस्तार दीघा घाट से हाईकोर्ट-विकास भवन तक होगा. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 16.9 किलोमीटर होगी जिसमे से 5.29 किलोमीटर एलिवेटेड होगा, जिसपर चार स्टेशन होंगे. भूमिगत कॉरिडोर की लंबाई 11.33 किलोमीटर होगी, जिसपर पर नौ स्टेशन होंगे.

इस कॉरिडोर को तीन हिस्सों में बांटा गया है. पहला कॉरिडोर पटना जंक्शन से बैरिया में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा तक होगा. दूसरा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास से दीदारगंज और तीसरा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास से एम्स तक होगा. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 14.02 किलोमीटर होगी. इसमें से 9.625 किलोमीटर एलिवेटेड होंगे, जिसपर नौ स्टेशन होंगे. भूमिगत कॉरिडोर की लंबाई 4.575 किलोमीटर होगी, जिसपर पर तीन स्टेशन होंगे.

Share This Article