मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, इन जिलों में हो सकती है बारिश के साथ वज्रपात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है. सूबे के जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, कई जिलों में रुक-रूककर बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है. इस बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. उनमें पटना, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय, जहानाबाद सहित बिहार के दक्षिणी इलाके में 30 एमएम तक बारिश होने की संभावना जताई है.

इसके साथ ही रोहतास, भभुआ और कैमूर में तेज हवा के साथ भारी वज्रपात और 60 एमएम तक बारिश होने तक संभावना जताई है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. इस दौरान जिलों में बादल भी छाए हुए रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, इसका कारण मौसम विभाग ने यह बताया है कि, पश्चिम बंगाल एवं तटीय हिस्सों में जो कम दबाव का क्षेत्र था वह अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की ओर बढ़ रहा है.

जिसके कारण बिहार के जिलों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है. बता दें कि, बिहार में जून महीने में ही मानसून ने दस्तक दे दी थी. वहीं, जून में मूसलाधार बारिश हुई. जिसके कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी. वहीं, जुलाई में थोड़ी कम बारिश के कारण नदियां लाल निशान से नीचे उतर रही थी. इस बीच अब फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Share This Article