सांसद संजय सिंह ने कहा-‘ठीक कहते हैं बिहार के डीजीपी, अपराधियों को सम्मान देते हैं लोग’
सिटी पोस्ट लाइवः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बिहार के डीजीपी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम नहीं है बल्कि आमलोगों का जागरूक होना भी जरूरी है। सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘मैं इन पुलिस अधिकारी की बात से पूरी तरह सहमत हूं आप भी सुनिए क्या समाज अपराधियों को सम्मान नहीं देते?’
मैं इन पुलिस अधिकारी की बात से पूरी तरह सहमत हूँ आप भी सुनिये क्या समाज अपराधियों को सम्मान नही देते? pic.twitter.com/yCqCU77YEM
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 5, 2019
आपको बता दें कि अपराध से जुड़े एक सवाल पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि कोई यह दावा नहीं कर सकता है कि अपराध नहीं होगा। अपराध होता है पुलिस का काम है अपराध रोकना। भगवान भी यह गारंटी नहीं दे सकते की अपराध पूरी तरह खत्म हो जाएगा। डीजीपी ने कहा था कि 15-16 साल के लड़के शराब पीते हैं, स्मैक पीते हैं। नशे की प्रवृति से ग्रस्त है। अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम नहीं है। जब तक जनता नहीं जागेगी, अपराधियों के विरूद्ध एक माहौल नहीं बनेगा तब तक समाज से अपराध का खात्मा नहीं होगा। लोग जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर अपराधियों को संरक्षण देते हैं, उन्हें सम्मानित करते हैं। लोगों का पूरी तरह जागरूक होना भी जरूरी है।