कांग्रेस सलाहकार समिति की बैठक से गायब रहे मीरा कुमार, अखिलेश सिंह, तारिक अनवर
सिटी पोस्ट लाइवः क्या कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है या फिर पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव के हार के सदमें से नहीं उबर पा रही है? यह सवाल इसलिए हैं क्योंकि बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता अब पार्टी की अहम बैठकों से दूरी बनाने लगे हैं। आज बिहार कांग्रेस के सलाहकार समिति की बैठक थी। कांग्रेस की सलाहकार समिति में कुल 26 सदस्य हैं जिसमें से कुल 9-10 सदस्यों ने हीं इस बैठक में भाग लिया।
कांग्रेस सलाहकार समिति की बैठक से मीरा कुमार, सदानंद सिंह, निखिल कुमार, अखिलेश सिंह, तारिक अनवर समेत कई दिग्गज नेता नदारद रहे।बता दें कि कांग्रेस ने पार्टी के सदस्यता अभियान, सांगठनिक चुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सलाहकार समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक के पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में कई नेता अकेले चुनाव लड़ने की बात करते रहते हैं। सलाहकार समिति की बैठक में इस पर भी चर्चा होगी।