सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं पर शिवहर के राजद विधायक एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने बिहार सरकार और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी सिर्फ बैठक से काम नहीं चलेगी समीक्षा बैठक करने के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं रुक नहीं रही है। बिहार में कुशासन राज स्थापित हो गया है। अभी पटना में जो दिन दहाड़े इंडिगो मैनेजर की हत्या हुई है उसके लगता है कि यह राज्य कहा जा रहा है, और राज्य के मुखिया क्या कर रहे हैं।
बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद कहां की यह कोई पहली घटना नहीं है। आज आप कही भी जाएंगे सब जगह माफिया मिलेगा। यह क्या हो रहा है बिहार में, यह सोचने वाली बात है। मुख्यमंत्री अपराध पर अंकुश लगाए और मीटिंग से काम नहीं चलेगा। मीटिंग में बड़ी-बड़ी बातें की जाती है लेकिन जब तक धरातल पर काम नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा। हम उनसे पूछना चाहते है जो व्यवस्था आज है हर एक आदमी कहीं ना कहीं उसके मन में यह रहता है कि राह चलते हुए इसके साथ क्या हो जाए। यह तो बहुत सोचने वाली बात है। और यह सिक्योरिटी को लेकर के और खासकर के बिहार के पूरा गृह विभाग आपके पास है आप अपराध पर अंकुश लगाइए।
शिवहर से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट