सिटी पोस्ट लाइव : रंगों का त्योहार अर्थात होली एवं शब-ए-बारात को लेकर रविवार को मधुबनी जिला के जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय जयनगर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शौर्य सुमन ने की। बता दें कि आयोजित इस बैठक में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार एवं सवेबारात पर्व शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित गणमान्य लोगों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया। शराब पिनेवालों पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा प्रमुख कारण है। इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। इस मौके पर एसएसपी डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है। होली का त्योहार शांति पूर्ण वतावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जयनगर पुलिस हर कदम पर सभी के साथ है। जयनगर के थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में कही भी किसी भी तरीके का अगर कोई समस्या होगी तो आप अपने थाना में सूचित जरूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि होली पर्व सभी लोगों को मिलकर मनाना है। होली पर्व में नव युवक शराब का सेवन ना करे। क्योंकि शराब के कारण ही इस पर्व में बहुत सारे स्थानों पर हिंसक रूप लेता है। हम सभी आप सभी के सहयोग के लिए है लेकिन उपद्रव करने वाले लोगों पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगी । हमलोगों की नजर पूरे क्षेत्र पर हमेशा बनी रहेगी। इस मौके पर एसएसपी डॉ० शौर्य सुमन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर गोविंद कुमार, अंचलाधिकारी संतोष कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान, जयनगर थाना के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रीतम बैरोलिया, पवन यादव, भूषण सिंह, मोहम्मद जावेद सहित अन्य मौजूद थे।
मधुबनी सुमित कुमार राउत