वित्त आयोग की टीम के साथ पटना में चल रही है बैठक, उठेगी विशेष दर्जा की मांग

City Post Live - Desk

वित्त आयोग की टीम के साथ पटना में चल रही है बैठक, उठेगी विशेष दर्जा की मांग

सिटी पोस्ट लाइव :  वित्त आयोग की टीम के साथ बिहार सरकार की बैठक पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में शुरू हो गयी है. इस बैठक में आज वित्त आयोग से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जाएगी. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी और सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.बैठक में वित्त आयोग के समक्ष बिहार सरकार की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार आर्थिक और अन्य स्थितियों के बारे में विस्तृत रूप से बिहार का पक्ष रखेंगे. सीएम नीतीश कुमार से पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह भी अपना भाषण देंगे. सचिवालय में  वित्त आयोग की टीम 2.30 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात  करेगी.राजनीतिक दल के दो-दो प्रतिनिधि वित्त आयोग की टीम से मिलेंगे और अपने दल की तरफ से मांग पत्र सौंपेंगे.

गौरतलब है कि इस  बैठक का मुख्य मुद्दा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना है. लेकिन इससे पहले बीजेपी और जदयू के नेताओं ने बिहार स्पेशल स्टेटस पर अपनी अलग अलग राय रखी. बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) आमने सामने है. एक तरफ जेडीयू नेता जहां बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाने की बात कह रहे हैं वहीं, बीजेपी का कहना है कि इसमें ऐसी कोई बात नहीं होगी. विशेष दर्जे के सवाल पर मंत्री राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने चुप्पी साध ली और बिहार को विशेष पैकेज देेने की वकालत की. साथ ही विशेष दर्जे के सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जदयू की क्या मांग है उनसे पूछिए। हमें तो लगता है कि बिहार को विशेष पैकेज चाहिए. वहीँ विशेष दर्जे पर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि हर हाल में बिहार को विशेष दर्जा मिलना चाहिए।हम वित्त आयोग के पास मजबूती से अपनी बात रखेंगे.

यह भी पढ़ें – शत्रुधन सिन्हा ने फिर अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना,कहा-“कहा – सब के सब लल्लू है”

Share This Article