#’हाउडी मोदी’ का मतलब #राउडी राठौर नहीं बल्कि कुछ और होता है

City Post Live

#’हाउडी मोदी’ का मतलब #राउडी राठौर नहीं बल्कि कुछ और होता है

सिटी पोस्ट लाइव : भारत के प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. उनके इस दौरे का नाम ‘हाउडी मोदी’  दिया गया है. हर तरफ ‘हाउडी मोदी’  की गूंज है. ऐसे में आपके जेहन में एक सवाल जरुर उठ रहा होगा कि ‘हाउडी मोदी’  का मतलब क्या है? कुछ लोग इसे “राउडी राठौर “ से जोड़कर देख रहे हैं. उन्हें लगता है कि “राउडी राठौर “ का जो मतलब है वहीँ ‘हाउडी मोदी’  का मतलब होगा. लेकिन ये सच नहीं है.

‘हाउडी मोदी’  का अर्थ हम आपको आगे बताएगें लेकिन उससे पहले ये जान लीजिये कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतंत्र के राष्ट्रपति की मुलाक़ात का नाम ‘हाउडी मोदी’  दिया गया है. इसका मतलब भी ख़ास है. इसका शाब्दिक अर्थ तो केवल है- HOW DO YOU DO .

दूसरा सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार ‘हाउडी ह्यूस्टन’ बना कैसे? क्या ये वैश्विक परिदृश्य में भारत की उपस्थिति दिखाता है?इससे ज़्यादा महत्वपूर्ण ये कि ये सबकुछ तब हो रहा है जब भारत-अमरीका के बीच कारोबार को लेकर तनाव है, कश्मीर को लेकर बड़ी-बड़ी बयानबाजी हो रही है.तो थोडा और जान लीजिये  ‘हाउडी” का मतलब .दरअसल,साउथ वेस्टर्न स्टेट्स में ग्रीटिंग्स के तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जिसका मतलाफ़ है- आप कैसे हैं?

Share This Article