पुख्ते इंतजाम के साथ कल से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा, जारी किये गए दिशानिर्देश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कल से 10वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी. इसके लिए पुख्ते इंतजाम भी कर दिए हैं और परीक्षा से जुड़े सारी तैयारियां भी हो चुकी है. यह परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी. वहीं बोर्ड के अध्यक्ष आनंद कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, बिहार में कदाचार मुक्त मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए इस बार उत्तरपुस्तिका और ओएमआर पर परीक्षार्थी का फोटो दिया गया है.

यह वही फोटो होगा जो परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर रहेगा. इससे उत्तरपुस्तिका सुरक्षित रहेगी. परीक्षा के दौरान छात्र के चेहरे से उत्तरपुस्तिका का मिलान किया जायेगा. वहीं परीक्षा हमेशा की तरह दो पालियों प्रथम और द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही खबर की माने तो, बोर्ड द्वारा निर्देश दिया गया है कि, अगर किसी छात्र के प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो तो भौतिक सत्यापन करके प्रवेश दिया जायेगा. भौतिक सत्यापन के लिए परीक्षार्थी को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और फोटायुक्त बैंक पासबुक में से किसी एक दस्तावेज को अपने साथ में लेकर आना अनिवार्य होगा.

बात करें परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न की तो, परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न 100 आयेंगे लेकिन परीक्षार्थी को केवल 50 प्रश्नों का ही जवाब देना होगा और यह कुल 50 अंकों का होगा. वहीं दो और पांच अंकों के विषयनिष्ठ प्रश्नों में भी विद्यार्थी को चार और दस प्रश्न मिलेंगे और हर प्रश्न का एक अतिरिक्त प्रश्न रहेगा. वहीं बोर्ड ने परीक्षा से जुड़े अन्य निर्देशों को पहले भी जारी किया था.

Share This Article