मैट्रिक परीक्षार्थी ध्यान दें,2020 की मैट्रिक परीक्षा में होना है शामिल तो करा लें रजिस्ट्रेशन

City Post Live - Desk

मैट्रिक परीक्षार्थी ध्यान दें,2020 की मैट्रिक परीक्षा में होना है शामिल तो करा लें रजिस्ट्रेशन

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप 2020 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले   हैं, तो आपके लिए यह जरुरी खबर है. रविवार को बिहार बोर्ड ने 9वीं में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए डेट का शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि -“वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए 9वीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ रहे विद्यार्थियों एवं स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन आॅनलाइन होगा.

 

आनंद किशोर के अनुसार शिक्षण संस्थानों के हेड 9वीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ रहे विद्यार्थियों तथा स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन/अनुमति आवेदन भराएंगे. साथ ही बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर 15 नवंबर 2018 से 6 दिसंबर के बीच रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुल्क के साथ आॅनलाइन जमा किये जाएंगे. BSEB की ओर से जारी सूचना के अनुसार रजिस्ट्रेशन/अनुमति आवेदन के लिए नियमित कोटि के स्टूडेंट्स को 220 रुपये शुल्क रूप में जमा करना होगा. साथ ही स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स से 320 रुपये शुल्क के रूप में लिये जाएंगे. शुल्क भी आॅनलाइन जमा किये जाएंगे.

 

 

विद्यार्थियों की योग्यता –

◆ 01 मार्च, 2020 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के विद्यार्थियों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा इस मद में जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

◆ शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या – 314 के अनुसार स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी अपने निवास स्थान के मूल जिला में स्थित राजकीय अथवा राजकीयकृत विद्यालय से स्वतंत्र विद्यार्थी के रूप में रजिस्टर्ड हो सकते हैं. इस हेतु उन्हें जिला के सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी किए गए आवासीय प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा. साथ ही, ऐसे विद्यार्थियों को यह शपथ भी देना होगा कि वे कहीं से भी इसके पूर्व माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं. साथ ही शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा ऐसे विद्यार्थियों का प्रथम कार्यपालक दंडाधिकारी से प्राप्त आयु संबंधी शपथ पत्र एवं अन्य साक्ष्य भी प्राप्त किया जाएगा.

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा –

◆ शिक्षण संस्थानों के प्रधान सर्वप्रथम समिति की वेबसाइट www.biharboard.online से रजिस्ट्रेशन/अनुमति आवेदन पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे.

◆ विद्यार्थियों द्वारा भरे गए फॉर्म को प्राप्त कर संस्थानों के प्रधान पूर्व में उपलब्ध कराए गए user ID एवं password के आधार पर log-in कर विद्यार्थियों का विवरणी भरेंगे.

◆ शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा भरे गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की तीन प्रति प्रिंट आउट निकालकर दो प्रतियां अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा तथा एक प्रति अपने कार्यालय में रखा जाएगा.

◆ तदोपरांत भरे गए फॉर्म में कोई त्रुटि हो तो विद्यार्थी/अभिभावक द्वारा उसमे सुधार करते हुए हस्ताक्षर के साथ संस्थान प्रधान को उपलब्ध करा दिया जाएगा. उसके बाद संस्थान प्रधान द्वारा समिति के पोर्टल पर आवश्यक ऑनलाइन सुधार किया जाएगा.

◆ शिक्षण संस्थाओं के प्रधान द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से, ई-चालान से नगद भुगतान, एवं NEFT के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है.

◆ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर – 0612- 2232074, 2232257, 2232239 आदि पर संपर्क किया जा सकता है.

◆ उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 9वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन पहली बार कराया जा रहा है. इस संबंध में समिति अध्यक्ष ने बताया कि अब से प्रति वर्ष 9वीं कक्षा में समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जाएगी. साथ ही, समिति अध्यक्ष ने यह भी बताया कि समिति द्वारा 11वीं कक्षा में भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जाएगी, जिसके लिए तिथि की घोषणा 1 सप्ताह के अंदर की जाएगी.

यह भी पढ़ें – नालंदा में नीतीश कुमार ने 300 मिलियन से बननेवाले मोनास्ट्री का किया शिलान्यास

Share This Article