17 फ़रवरी से मैट्रिक की परीक्षा, कदाचार रोकने को व्यापक तैयारी.
सिटी पोस्ट लाइव :नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के ऐलान के बीच बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा संचालित कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. बिहार बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी . मैट्रिक की परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारी किये जाने का दावा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया है.बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के बिहार के 38 जिलों में कुल 1368 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में बोर्ड की परीक्षा ली जाएगी .
मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगी .बोर्ड की परीक्षा में 783034 छात्राएं एवं 746359 छात्र शामिल होगें. पहली पाली में 396602 छात्राएं एवं 370813 छात्र जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में 386432 छात्राएं एवं 368546 छात्र सम्मिलित होंगे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं कडाई के साथ परीक्षा के आयोजन के लिए सभी जिलों के डीएम एसपी को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं.
परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने की तैयारियों का जायजा देते हुए आनंद किशोर ने बताया कि छात्र-छात्राओं की दो बार जांच होगी .पहली बार परीक्षा भवन के मेन गेट पर प्रवेश करते समय तथा दूसरी बार परीक्षा हॉल में शिक्षकों के द्वारा भी जांच की जाएगी. प्रत्येक 25 अभ्यर्थी पर एक वीक्षक की व्यवस्था रहेगी. सभी वीक्षक यह डिक्लेरेशन देंगे कि उनके अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों की जांच कर ली गई है तथा इन विद्यार्थियों के पास से कोई अवांछित वस्तु नहीं पाया गया है.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र के गेट पर महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी एवं महिला कर्मी करेंगी. इसके लिए गेट के पास कपड़े से घेरकर छोटा सा घेरा तैयार किया गया है .परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के दौरान पुरुष उस कक्ष से बाहर आ जाएंगे.परीक्षा केंद्र के आसपास कोई फाटक न सके इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी.