सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के 41 हाई स्कूल के हेड मास्टर और प्रभारियों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इन सभी लोगों का वेतन रोक दिया गया है. जानकारी अनुसार विभिन्न स्कूली योजनाओं का हिसाब नहीं देने के कारण इन स्कूल हेड मास्टर पर यह कार्रवाई की गई है. बताया जता है कि पिछले चार-पांच साल पहले के स्कूली योजनाओं का हिसाब अब तक नहीं दिया गया है. इसे लेकर कई बार स्कूल प्रभारियों को अल्टीमेटम दिया जा चुका था. विभागीय समीक्षा में जिले से अब तक हिसाब नहीं देने के कारण अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है.
डीपीओ लेखा योजना ने इन सभी हाईस्कूल प्रभारियों को कई बार हिसाब के साथ रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. लेकिन शहरी क्षेत्र समेत विभिन्न प्रखंड के 33 हाई स्कूल प्रभारियों ने हिसाब नहीं दिया. वहीं 8 हाई स्कूल के हेड मास्टर समीक्षा बैठक में पहुंचे ही नहीं।. डीपीओ लेखा योजना प्यारे मोहन तिवारी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी का वेतन बंद किया है. जब तक यह स्कूली योजनाओं का हिसाब नहीं दे देते हैं तब तक इनका वेतन चालू नहीं किया जाएगा.