पटनासिटी के प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी से बड़ी आगजनी की खबर आ रही है.खबर के अनुसार के मालसलामी थाना क्षेत्र के शहादा स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इलाके में लगी आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने के क्रम में कई दमकल की गाड़ियों का पानी भी खत्म हो गया. बाद में हाजीपुर, बाढ़, और कंकड़बाग फायर ब्रिगेड कार्यालय से दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं.आग लग जाने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत की और आग पर काबू पा लिया. अगलगी की इस घटना में 50 लाख से भी अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है.

इस आगजनी में नष्ट हुए संपत्ति का आंकलन बाद में किया जाएगा. अगलगी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण ही प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना अहले सुबह लगभग 3 बजे के आसपास लगी. मुन्नू कुमार के प्लाईवुड फैक्ट्री से आग की लपटे उठता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पूरे मामले से पुलिस और फायर ब्रिगेड को अवगत कराया. आग इतनी प्रचंड थी कि देखते ही देखते इसने पूरे फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया. प्लाईवुड फैक्ट्री के आसपास घनी बस्ती होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

भीषण अगलगी के कारण आग बुझाने के क्रम में कई दमकल की गाड़ियों का पानी भी खत्म हो गया. बाद में हाजीपुर, बाढ़, और कंकड़बाग फायर ब्रिगेड कार्यालय से पहुंचे दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मौके पर मौजूद जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी अशोक कुमार प्रसाद के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड के जवानों ने पूरी सूझबूझ दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Share This Article