गया जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। हालांकि तब तक पूरी स्लीपर बोगी जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ, जीआरपी एवं रेलवे के कई अधिकारी भी पहुंचे। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय बृजनंदन पाठक ने कहा कि वे टहलने के लिए इधर आए हुए थे। तभी देखा कि पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के एक स्लीपर बोगी से धुआं निकल रहा है। तब इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे के अधिकारियों, गया के जिलाधिकारी एवं फायर बिग्रेड को दी। जिसके बाद रेलवे के कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि 6 बोगी कि यह ट्रेन खड़ी थी।

जिसमें आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया था। एक स्लीपर बोगी में आग लगी है। मौके पर पहुंचे राहत दल द्वारा अन्य बोगियों को काटकर अलग किया गया। उन्होंने कहा कि घटना के समय कोई भी व्यक्ति ट्रेन के अंदर मौजूद नहीं था। हालांकि यह बड़ी घटना हो सकती थी। आगलगी का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article