सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव से आनद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर अभियान तेज हो गया है. क्षत्रिय सेवा महासंघ ने आज सीएम आवास के बाहर सामूहिक आत्मदाह का ऐलान किया है. क्षत्रिय सेवा महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर के नेतृत्व में सामूहिक आत्मदाह का ऐलान किया गया है. क्षत्रिय सेवा महासंघ का कहना है कि सीएम नीतीश ने वादाखिलाफी की है. महासंघ के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने पटना में राणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की बात की थी जो काम नहीं हो पाया.
क्षत्रिय सेवा महासंघ ने आनंद मोहन की रिहाई की मांग भी सीएम नीतीश कुमार से की है. क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने ऐलान किया है कि अपनी मांगों को लेकर हम सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगा. गौरतलब है कि इसी साल JDU के प्रवक्ता संजय सिंह ने पटना के मिलर स्कूल में जब क्षत्रिय समाज के लोगों का जुटान किया था तो उस कार्यक्रम में भी आनंद मोहन की रिहाई की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उठी थी. मुख्यमंत्री ने उस समय आनद मोहन की रिहाई के लिए जो भी संभव होगा करने का आश्वासन दिया था.