लॉक डाउन को लेकर होगी सख्ती, मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात काम कर रही है.संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बाहर से आये लोगों का फिर से स्क्रीनिंग करने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स जारी किया है.बिहार में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 32 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए पटना नगर निगम ने नया एक्सन प्लान तैयार किया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है. डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने लॉक डाउन का उल्लंघन करनेवालों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश पुलिस को दिया है.उन्होंने कहा है कि जो भी लॉक डाउन का पालन नहीं करेगें और कोरोंटाइन में बवाल करेगें, जेल भेजे जायेगें. सरकार पटनावासियों को हर तरह के एहतियात बरतने की सलाह दे रही है.लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से थोड़ी सख्ती भी की जा रही है.बाज़ार में वगैर मास्क के जानेवालों से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया है.
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर आप सब्जी खरीदने के लिए मंडी जा रहे हैं तो मास्क पहन लें, अन्यथा नगर निगम जुर्माना लगा सकता है. नगर निगम ने दुकानदारों से अपील की है कि बिना मास्क पहने सब्जी न बेचें तथा इसे पहनकर आने वालों को ही सब्जी दें..कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का सबको पालन करना होगा.