गया : कोरोना को लेकर डीएसपी व सदर एसडीओ के नेतृत्व में चला मास्क चेकिंग अभियान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया में बढ़ते कोरोना को देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ नजर आ रही है, लोग बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वही आज उसी को जागरूकता करने के लिए डीएसपी पीएल साहू, सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में आग शहर के विभिन्न चौक चौराहों व दुकानों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बगैर मास्क के रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया और जुर्माना के बदले मास्क भी दिया गया, वही शहर में छोटे बड़े गाड़ियों को भी रोक कर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.

जिसमें ज्यादातर लोग बगैर मास्क के नजर आएं,वैसे लोगों को जुर्माना लगाया गया, साथ ही यह अभियान शहर के दुकानों के अंदर भी चला जहां दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक भी बगैर मास्क के नजर आए हैं, जहां वहां भी जुर्माना वसूला गया, वहीं लोगों से अनुरोध किया गया कि जो लोग भी बगैर मास्क घूम रहे हैं वे मास्क जरूर पहनकर बाहर निकले साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें।

गया से जीतेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article