सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण की शुरुआती लहर में लोग असावधानी बरतते दिखें. जिसके बाद संक्रमण इतनी तेजी से फैला कि श्मसान घाटों पर जगह कम पड़ गई. यही नहीं इस महामारी के बीच लोगों ने शादियां की. भीड़ जमा हुआ और लोग संक्रमित हुए. सरकार की लाख मनाही के बाद भी लोग इस बीमारी को हल्के में लेते दिखें, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. कई शादियां ऐसी हुई कि शादी के कुछ दिन ही बाद दूल्हा दुल्हन को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होना पड़ा. कई मामले तो ऐसे भी सामने आए कि पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित हो गया.
ऐसा ही एक मामला दरभंगा से सामने आया है. जहां 16 अप्रैल को हुई एक शादी के बाद से अबतक चार लोगों की मौत कोरोना से हो गई. पहले एक संक्रमित हुआ, फिर दो फिर तीन ऐसे कर के कई लोग संक्रमित हो गए. इसके बाद कई तो ठीक हो गए. लेकिन कुछ लोग अब भी जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं जबकि 4 लोग ये जंग हार गए. दरभंगा शहर के मिर्जापुर मोहल्ला में चहुटा निवासी विपिन विहारी चौधरी की पुत्री की शादी हुई थी. जिसके बाद एक-एक कर चार संबंधियों की मौत से विपिन बूरी तरह से टूट चुके हैं.
वहीं भागलपुर की बात करें तो बीते नौ दिनों में करीब 90 से 100 शादियों का आयोजन हुआ। ये शादी न केवल घर में, बल्कि मैरेज हॉल में भी हुई. जिसके बाद कई सारे कोरोना के मामले सामने आये. यही नहीं एक दूल्हा और दुल्हन शादी के सात दिन बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनकी हालत इतनी ख़राब हो गई कि हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. यही नहीं मुंगेर में एक शादी समारोह के 6 दिनों बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.