बिहार में बाढ़ से कई ट्रेनें रद्द कई का रुट बदला गया, देखें पूरी लिस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ से हालात लागातार बिगड़ते चले जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में हैं और लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। बाढ़ से बिहार का पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच बाढ़ से ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा है। कई रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है जिसकी वजह से कई मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है कि वहीं कई ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

रद्द की गई मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें

* 17 अगस्त को राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल।
* 18 अगस्त को बांका से प्रस्थान करने वाली 03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल।

* 17 एवं 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल।

* 17 एवं 18 अगस्त को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल।

* 17 अगस्त को किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 किउल-मालदा टाउन स्पेशल।

* 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन-किउल स्पेशल।

* 17 अगस्त को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल।

* 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल।

* 18 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल।

* 18 अगस्त को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल।

रद्द की गई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

* 18 अगस्त को जमालपुर से प्रस्थान करने वाली 03487 जमालपुर-किउल पैसेंजर स्पेशल।

* 18 अगस्त को किउल से प्रस्थान करने वाली 03488 किउल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

* 17 अगस्त को गया से प्रस्थान करने वाली 05619 गया-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
* 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट-बर्द्धमान के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।

* 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
* 17 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03404 भागलपुर-रांची स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट-साइंथिया जं.-आसनसोल-प्रधानखंटा के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को रांची से प्रस्थान करने वाली 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया प्रधानखंटा-आसनसोल-साइंथिया जं.-रामपुर हाट-दुमका के रास्ते चलेगी।

* 16 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।

* 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।

* 17 अगस्त को सूरत से प्रस्थान करने वाली 09147 सूरत-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

* 17 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन जमालपुर में किया जाएगा।

* 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर के बदले जमालपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

Share This Article