बेगूसराय : घर में बैठे बच्चों ने Youtube देखकर रद्दी कागज के बना दिए कई खिलौने
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लॉक डाउन की वजह से स्कूल बंद रहने के कारण बच्चे अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। घर पर रहने के दौरान बच्चों की प्रतिभा सामने आ रही है। ऐसे ही एक भाई बहन ने घर पर रहने के दौरान युट्यूब पर देखकर रद्दी कागज से तरह-तरह के खिलौने बना दिया जिससे उसके परिजन काफी खुश दिखे। बलिया बाजार के एक पान दुकानदार कन्हैया प्रसाद तंबोली की पुत्री वर्ग 4 की छात्रा पुर्णिका कुमारी एवं पुत्र वर्ग 3 के छात्र अनंत कुमार ने स्कूल में छुट्टी रहने के कारण यूट्यूब के सहयोग से पुराने रद्दी कागज लेकर खिलौने बनाया है।
दोनों भाई बहन पढ़ाई के बाद समय निकालकर रद्दी कागज से टेबल लैंप, आकर्षक झूला एवं बाइक बनाया है। कागज के बने टेबल लैंप में बल्ब लगाकर पढ़ाई के समय रोशनी का भी उपयोग करते हैं। दोनों भाई बहन ने बताया कि रद्दी कागज से और भी खिलौने बनाने का प्रयास कर रहा हूं, इस खिलौना को बना कर मुझे काफी खुशी है और स्कूल खुलने के बाद इस खिलौना को प्रदर्शनी में लगाऊंगा। बच्चों की इस प्रतिभा को देख दादी उर्मिला देवी, मां पिंकी देवी पिता कन्हैया प्रसाद तंबोली सहित पूरे परिवार में खुशी देखी जा रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट