सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसम्बर तक संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है। पूजा स्पेशल ट्रेनों को विस्तार मिलने से दिसम्बर महीने के लिए आरक्षण भी शुरू हो गए हैं। पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन पहले 30 नवम्बर तक ही होना था जिसे रेलवे बोर्ड ने बढ़ा दिया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 29 दिसम्बर तक जबकि 05024 यशवंतपुर- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 31 दिसम्बर तक चलेंगी। 05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन अब 30 दिसम्बर तक जबकि वापसी में 05006 देहरादून-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 31 दिसम्बर तक चलाई जाएंगी। 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन 28 दिसम्बर तक और 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 26 दिसम्बर तक संचालित की जाएंगी। जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों के लिए 05097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31 दिसम्बर तक जबकि 05098 जम्मूतवी-भागलपुर पूजा स्पेशल 29 दिसम्बर तक चलाई जाएंगी। 02511 गोरखपुर-तिरूवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन 27 दिसम्बर तक और 02512 तिरूवनंतपुरम-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 दिसम्बर तक चलाई जाएंगी।
लखनऊ होकर चलने वाली कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन अब दिसम्बर तक
वहीं, 05101 छपरा-मुम्बई पूजा स्पेशल ट्रेन 29 दिसम्बर तक, 05102 मुम्बई-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन एक जनवरी तक, 02597 गोरखपुर-मुम्बई सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 29 दिसम्बर तक, 02598 मुम्बई- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 दिसम्बर तक संचालित होंगी। 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल ट्रेन 31 दिसम्बर तक और 05046 ओखा-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी तक चलाई जाएंगी। 05029 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 31 दिसम्बर तक, 05030 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दो जनवरी तक, 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन 28 दिसम्बर तक और 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन दो जनवरी तक चलाई जाएंगी।
इसी तरह से 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 दिसम्बर तक, 02595 गोरखपुर-आनन्द बिहार पूजा स्पेशल ट्रेन 31 दिसम्बर तक, 02596 आनंद विहार -गोरखपुर स्पेशल ट्रेन एक जनवरी तक चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन अब दिसम्बर महीने तक बढ़ा दिया है। पहले पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 30 नवम्बर तक ही होना था। उन्होंने बताया कि जिन पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन दिसम्बर या उसके बाद होना है उसमें आरक्षण भी शुरू हो गए हैं। पहले 30 नवम्बर के बाद के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण नहीं हो रहे थे।