सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा ज़िले से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जहां ज़िला पुलिस कप्तान हरिप्रसाथ एस ने पत्र जारी कर कई थाना के प्रभारी का तबादला किया है. और उन्हें सख़्त निर्देश जारी किया है कि बिना वक़्त गवाए जल्द से जल्द जिन्हें जहां भेजा गया है, वे पदभार ग्रहण कर लें. ज़िले में विधि व्यवस्था को नियंत्रण करने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया है. जो निम्न इस प्रकार है. इस्लामपुर थाना प्रभारी शरद कुमार रंजन को कतरीसराय थाना नव पदस्थापित किया गया है. हरनौत थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह को इस्लामपुर नव पदस्थापित किया गया है.
अस्थावां थानाध्यक्ष दिलीप कुमार साह को एकंगरसराय अंचल निरीक्षक बनाया गया है. करायपरसुराय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को गोकुलपुर ओपी अध्यक्ष बनाया गया है. एकंगरसराय थानाध्यक्ष विवेक राय को सरमेरा थाना का कमान सौंपा गया है. नालंदा थानाध्यक्ष शशि रंजन को परवलपुर थाने का कमान सौंपा गया है. गोकुलपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को अस्थावां थाना का कमान सौंपा गया है. कतरीसराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह को भागनबिगहा ओपी का कमान सौंपा गया है. सरमेरा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को बिहार थाना अपर अनुसंधान थानाध्यक्ष का कमान सौंपा गया है. वेना थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को करायपरसुराय का कमान सौंपा गया है. सहित भगनबीघा व अन्य थाना के प्रभारी बदले गए हैं.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट