सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में बिहार बीजेपी के कई नेताओं को जगह दी गई है. कार्यसमिति में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधायक भागिरथी देवी शामिल हैं. बिहार सरकार के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, संजय मयूख के साथ ही सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और गुरुप्रकाश पासवान को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय कार्यसमिति में कुल 80 सदस्य रखे गए हैं. इनमें प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पियुष गोयल हैं. बिहार के कई वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, पूर्व मंत्री डा. प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव रखे गए हैं.
राष्ट्रीय कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य एवं 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) होंगे. इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा एवं परिषद के नेता, पूर्व सीएम व पूर्व डिप्टी सीएम, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदि शामिल हैं. कार्यसमिति में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, नवल किशोर यादव, बिहार के संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया, प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी की जिम्मेदारी सांसद हरीश द्विवेदी एवं अनुपम हाजरा को दी गई है.