सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चुनावी तैयारी शुरू क्या हुई, दल बदल का काम भी शुरू हो गया है.कुछ दिन पहले ही जेडीयू के नेताओं ने कई आरजेडी –कांग्रेस के विधायकों के दल बदलने का दावा किया था लेकिन उनके दल के ही नेता और विधायकों ने दल बदल की शुरुवात कर दी.आज मंगलवार को जेडीयू के पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने आरजेडी का दामन थामन लिया. उनके साथ ही कई अन्य नेता आरजेडी में शामिल हो गये. जिनमें रघुनाथपुर के पूर्व विधायक विक्रम कुंवर, एमएलसी शिवरशन यादव के पुत्र शैलेन्द्र यादव, बिहार के पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता, विजय कुमार चंद्रेश्वर शामिल है.
आज इस कार्य्रम को बड़ा बनाने के लिए खुद तेजस्वी यादव पार्टी दफ्तर पहुँच गए.अपनी उपस्थिति में ही उन्होंने जीदीयू नेताओं का अपने दल की सदस्यता दिलाकर ये संदेश देने की कोशिश किया कि टूट का खतरा आरजेडी में नहिं बल्की जेडीयू में ज्यादा है. प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इनलोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर राजद विधायक व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह समेत राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी. राजद में शामिल होने के बाद जदयू के पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि मैं भले ही बीच में जदयू में चला गया था, लेकिन मेरा असली घर तो राजद ही है. आज अपने पुराने घर में वापसी होने पर बेहद खुशी हो रही है. मैं पार्टी को मजबूर करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा.