पटना में बवाल, प्रदर्शन के दौरान जाप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, कई घायल

City Post Live - Desk

पटना में बवाल, प्रदर्शन के दौरान जाप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, कई घायल

सिटी पोस्ट लाइवः कल पटना में व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या के खिलाफ आज जन अधिकार पार्टी सड़क पर उतरी थी। जाप के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जाप कार्यकर्ता राजभवन मार्च कर रहे थे। इस दौरान जाप कार्यकताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव खुद इस मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। खबर है कि इस झड़प में जाप कार्यकर्ताओं के अलावा कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि इस झड़प में गर्दनीबाग थानेदार भी घायल हो गए हैं.आपको बता दें कि गुरुवार को वैशाली में कारोबारी गोपाल खेमका के बेटे गुंजने खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.इस हत्या के बाद बिहार में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर लोग गुस्से में हैं.

आपको बता दें कि कल हाजीपुर में बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुंजन खेमका को हाजीपुर में उनकी फैक्ट्री के पास हीं अपराधियों ने एके 47 राइफल से भून दिया था। घटना के बाद बिहार के व्यवसायियों में भी खासा आक्रोश है और बिहार की राजनीति में भी उबाल है। हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने पटना के गोविंद मित्रा रोड में दवा की दुकानों को बंद रखा है। वहीं घटना के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन और राजभवन मार्च के लिए सड़क पर उतरे थे।

TAGGED:
Share This Article