नामांकन प्रक्रिया के 7वें दिन कई बड़े नेताओं व कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण को लेकर आज नॉमिनेशन के 7वे दिन विभिन्न दलों के छोटे-बड़े नेताओं ने नामांकन पर्चा भरा। नामांकन को लेकर कई बड़े राजनीतिक पार्टियों के नेता व निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन स्थल पहुंचे। इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा। नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन आज गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ. प्रेम कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित कैंडिडेट बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. प्रेम कुमार ने अपना नामांकन पर्चा भरा है। इस बार प्रेम कुमार की टक्कर कांग्रेस के उम्मीदवार एवं गया नगर निगम के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव से होनी है।

प्रेम कुमार पिछले 35 वर्षों से गया शहर के विधायक एवं बिहार सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री रह चुके हैं। फिलहाल वे कृषि एवं मत्स्य विभाग के मंत्री हैं. वही गया शहरी विधानसभा से शहर के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी से आज नामांकन पर्चा भरा। जबकि वजीरगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने अपना नामांकन पर्चा भरा। वही जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया ने वजीरगंज विधानसभा से नामांकन किया। वहीं गुरुआ विधानसभा से राजद प्रत्याशी विनय यादव ने नामांकन पर्चा भरा। इसके अलावा गुरुआ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजीव नंदन दांगी ने भी अपना नामांकन पर्चा भरा। वहीं जिले के इमामगंज विधानसभा से हम पार्टी से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपना नामांकन पर्चा भरा है।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि विगत 35 वर्षों से 7 बार गया शहर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। इसके लिए गया की जनता, कार्यकर्ताओं व नेताओं को धन्यवाद देते हैं। जिनके आशीर्वाद से विगत 7 वर्षों से विजयी होते आ रहे हैं। इस बार आठवीं बार पार्टी के आदेश पर एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जा रहे हैं। इस मौके पर गुरुवार विधानसभा के राजद प्रत्याशी विनय कुमार यादव ने कहा कि इस बार गुरुआ विधानसभा में स्थानीय वर्सेज बाहरी के बीच टक्कर होगी। भाजपा ने राजीव नंदन दांगी को दूसरी बार गुरुआ विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। लेकिन राजीव नंदन दांगी बाहरी है।sइसलिए जनता ने इस बार यह मन बनाया है कि बाहरी को भगाना है और स्थानीय को मौका देना है।

Share This Article