मैराथन में मनु महाराज भी दौड़े, कहा-‘फिटनेस के लिए जरूरी है दौड़
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में अपराधियों के लिए खौफ कहे जाने वाले रियल सिंघम के नाम से मशहूर जितना अपने कारनामों को लिए मशहूर हैं उतना हूं अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। आज पटना में आयोजित हाफ मैराथन के मौके पर पटना के एसएसपी मनु महाराज साइकिल चलाते हुए नजर आए। उन्हांेंने कहा कि सभी को इस दौड़ में हिस्सा लेना चाहिए ताकि स्वस्थ रह सकें. राजधानी पटना में आज हाफ मैराथन में शहरे के तमाम छोटी बड़ी हस्ती दौड़ रही है. हाफ मैराथन को पटना के कमिश्नर और जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौड़ में शामिल होने के लिए गीता फोगाट, सचिन तेंदुलकर के सबसे खास फैन सुधीर सहित कई विदेशी भी शामिल हुए हैं.
आज रविवार का दिन बिहार की राजधानी पटना के लिए बेहद खास रहा. आज राजधानी में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन को लेकर सुबह 10 बजे तक राजधानी का नजारा अद्भुत रहा. इस हाफ मैराथन को लेकर कई रूटों पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया था. बेली रोड पर शेखपुरा मोड़ से हड़ताली चैक तक सिर्फ एक लेन से ही वाहनों का परिचालन रहा हाफ मैराथन सुबह छह बजे गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू होकर फ्रेजर रोड, डाकबंगला चैराहा, आयकर गोलंबर होते हुए हड़ताली मोड़ से सरदार पटेल मार्ग, चिडियाघर गेट नंबर दो से राजेन्द्र चैक, शेखपुरा फ्लाई ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर से मुड़कर उसी रूट से वापस गांधी मैदान गेट नंबर एक पर समाप्त हुआ.