जल्द मिलेगी गरमी से राहत ,11 से 12 जून के बीच पटना में मानसून देगा दस्तक

City Post Live

ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों से होते हुए  बिहार के पूर्वी इलाकों तक मानसून के आगमन की संभावना है. प्रदेश में मानसून पश्चिम बंगाल के वर्धमान और रामपुरहट के रास्ते झारखंड के दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज होते हुए कटिहार और पूर्णिया में दस्तक देगा. 11 से 12 जून के बीच पटना में मानसून पहुंचने की घोषणा हो सकती है.

सिटी पोस्ट लाईव : मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 48 घंटे में मानसून दस्तक देनेवला है. भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में मानसून के आगमन को लेकर अलर्ट जारी किया है. ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों से होते हुए  बिहार के पूर्वी इलाकों तक मानसून के आगमन की संभावना है. प्रदेश में मानसून पश्चिम बंगाल के वर्धमान और रामपुरहट के रास्ते झारखंड के दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज होते हुए कटिहार और पूर्णिया में दस्तक देगा. 11 से 12 जून के बीच पटना में मानसून पहुंचने की घोषणा हो सकती है.

मानसून मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिसा से बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है मानसून .अरेबियन सी से चला मानसून अभी थाने अहमदनगर, परभानी, योटमल, ब्रम्हपूरी, राजनांदगांव, भवानीपुर और पूरी होते हुए पूर्वी भारत के अगरतला तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार  बिहार भर में मानसून को फैलने में 15 से 16 जून तक का वक्त लग सकता है. इस दौरान लगातार तीन दिनों तक बिहार के सभी इलाकों में अच्छी बारिश होगी.

राजधानी में पिछले 24 घंटे में तापमान चार डिग्री ऊपर चढ़कर 39 डिग्री पर पहुंचने लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं. हवा की रफ्तार थम जाने और चिलचिलाती धूप  के कारण अधिक गर्मी महसूस हो रही है. नमी अधिक होने के कारण तेज उमस का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को पटना सबसे गर्म रहा. जबकि प्रदेश के सभी शहरों का तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है. अगले 24 घंटे में आंधी-पानी के आसार हैं और बिहार के दक्षिण-पश्चिम इलाके में जोरदार बारिश हुई है.

Share This Article