सिटी पोस्ट लाइव: दिल्ली में भूख से तीन बच्चियों की मौत का माला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है.इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की घेराबंदी में जुटे दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उपवास करने का ऐलान किया है. देश की राजधानी में भूख से मौत की घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों को राशन नहीं पहुंचा पा रही है. लाखों लोगों का अबतक राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है. मनोज तिवारी ने पूरे मामले की हाईलेवल जांच कराने की मांग की है.
मनोज तिवारी राजघाट या फिर संसद के आसपास उपवास पर बैठ सकते हैं. इस उपवास कार्यक्रम में मनोज तिवारी के साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होगें. मृतकों के परिजनों से मिलाने पहुंचे मनोज तिवारी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि बच्चियों की मां को जब मैंने केला खाने को दिया तो एक निवाला खाने में उन्हें करीब 3 मिनट का वक्त लगा. उनकी आहार नली इतनी सूख चुकी है कि कुछ भी आसानी से उनके हलक के नीचे नहीं उतर रहा.मनोज तिवारी ने 3 बच्चियों की मां को 50 हजार रुपये दिए हैं.मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और पुलिस से उस महिला के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह किया है.
मनोज तिवारी ने कहा ये सरकार अमानवीय और असंवेदनशील है. केजरीवाल हर बात में ट्वीट करते हैं और इस घटना पर अभी तक मौन हैं. हम इस हत्यारी सरकार को जगाने के लिए कल उपवास पर रहेंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि परिवार दो दिन पहले यहां आया था, जबकि वो परिवार वहां सालों से रह रहा है.