केजरीवाल से बहुत नाराज हैं मनोज तिवारी, कहा-नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी!
भाजपा सांसद और दिल्ली भरतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। तिवारी ने अपने ट्वीट हैण्डल पर ट्वीट करते हुए लिखा है ‘नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी अरविंद केजरीवाल जी जितनी घिनौनी साज़िश आप कर रहे हैं..!
नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी @ArvindKejriwal जी जितनी घिनौनी साज़िश आप कर रहे हैं..!
Sir आपको चिंतित नहीं होना है, 10 हज़ार करोड़ का MCD का केंद्र से भेजा फ़ंड ट्रान्स्फ़र करना है
2014 में दिल्ली को केंद्र से 36776 cr मिलता था अब 48000 cr मिलता है @BJP4Delhi https://t.co/w2y4WeIqaZ— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) October 4, 2018
इस से पहले केजरीवाल ने दो ट्वीट किया था पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा सफ़ाई कर्मचारी मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें भाजपा ने झूठ बोलकर बरगलाया है। मैं उनसे सीधे बात करने उनके बीच जा रहा हूँ। उनको सच बताऊँगा। सारे तथ्य उनके और दिल्ली की जनता के सामने रखूँगा।
सफ़ाई कर्मचारी मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें भाजपा ने झूठ बोलकर बरगलाया है। मैं उनसे सीधे बात करने उनके बीच जा रहा हूँ। उनको सच बताऊँगा। सारे तथ्य उनके और दिल्ली की जनता के सामने रखूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2018
इसके बाद के ट्वीट में उन्होंने कहा दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर मैं बेहद चिंतित हूँ। भाजपा की केंद्र और MCD की सरकारों ने दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है मैं अपने सफ़ाई कर्मचारियों को लेकर भी बेहद चिंतित हूँ। हर दो महीनों में इनको अपनी तनख़्वाह लेने के लिए हड़ताल करनी पड़ती है।
दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर मैं बेहद चिंतित हूँ। भाजपा की केंद्र और MCD की सरकारों ने दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है
मैं अपने सफ़ाई कर्मचारियों को लेकर भी बेहद चिंतित हूँ। हर दो महीनों में इनको अपनी तनख़्वाह लेने के लिए हड़ताल करनी पड़ती है https://t.co/8OhN8NqsMf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2018
गौरतलब है कि जब से दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनी है MCD और राज्य सरकार के बीच फंड को लेकर तकरार शुरू है। कई बार कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए आंदोलन और हड़ताल करना परता है। पिछले कई महीनों से केंद्र और राज्य सरकारें सिर्फ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें हैं। जाहिर है कि एमसीडी में भाजपा का शासन है और फंड इसको दिल्ली सरकार देती है।
नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट
Comments are closed.