रांची : आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में फूंका पुतला

City Post Live - Desk

रांची : आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में फूंका पुतला

सिटी पोस्ट लाइव : रांची में विगत 21 अगस्त से अपनी माँगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में, बिरसा चौक में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन कर राज्य सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि यह देखकर काफी आश्चर्य होता है कि सेविकाओं पर लाठीचार्ज पुरुष पुलिस द्वारा किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि विगत लगभग 40 दिनों से राज्य की 88,000 आंगनबाड़ी सेविकाएं-सहायिकाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, पर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी।

कल जब इनके सब्र का बाँध टूट गया तो वे लोग मुख्यमंत्री आवास का धेराव करने पहुँची थीं,परंतु ठीक उससे पहले पुरुष पुलिस द्वारा इनपर ताबड़तोड़ लाठीचार्ज कर उन्हें घायल कर दिया,कुछ महिलाओं को काफी चोटें भी आईं हैं,किन्ही का हाथ टूट गया है और महिलाओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें भद्दी-भद्दी गालियाँ भी दी गई है जो काफी निंदनीय है। आपको बताते चलें कि राज्य की 88,000 आंगनबाड़ी सेविकाएं-सहायिकाएं अपने स्थायीकरण, जनवरी 2018 में हुए समझौते को लागू करने,मानदेय के स्थान पर वेतनमान देने,समान काम के लिए समान वेतन देने सहित स्वास्थ्य बीमा देने की मांग को लेकर विगत 21 अगस्त से आंदोलनरत हैं।

आंदोलनरत सेविकाओं ने मीडिया को बताया कि हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस प्रशासन ने ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी और हमलोगों को काफी चोटें आईं हैं,एक सेविका ने कहा कि लाठी के चोट से उनका हाथ टूट गया है, वे लोग यहीं नहीं रुके और कहने लगे कि ज्यादा आगे बढ़ोगी तो हाथ-पैर तोड़कर यहीं बैठा देंगे। लाठीचार्ज से घायल आंदोलनरत सेविकाओं-सहायिकाओं ने बताया कि अगर पुलिसवाला हमलोगों के सामने आया तो हम सभी उसे पहचान लेंगे।

पाकुड़ से नन्द किशोर मंडल की रिपोर्ट

Share This Article