सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर हलचल मची रहती है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की गतिविधियों के कारण वे अक्सर एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं तो कभी खुद की ही पार्टी में अनबन के कारण नेता सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह आखिरकार मान ही गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मना ही लिया. दरअसल, इससे पहले खबरें आ रही थी कि वे जदयू छोड़ राजद में अब शामिल होने वाले हैं लेकिन, अब ऐसा कच नहीं होने वाला है.
दरअसल, आज पटना जदयू कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां मंजीत सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में फिर से जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. साथ ही बता दें कि, मंजीत सिंह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक हैं. वे दो बार जदयू से विधायक रहे हैं, लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के कोटे में चली गई. इसलिए यहां से मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया. जिसके बाद उन्होंने जदयू छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
वहीं, कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ जब उनकी फोटो सबके सामने आई जिसके बाद काफी हलचल मच गयी थी. खबरें सामने आ रही थी कि, वे अब राजद में शामिल होने वाले हैं लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. मंजीत सिंह एक बार फिर से जदयू की सदस्यता ग्रहण करनेवाले हैं. वहीं, इसे लेकर पार्टी में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है.