सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की NDA सरकार में बड़ी भूमिका निभाने वाले जीतनराम मांझी की पार्टी ने एकबार फिर सरकार गिराने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के 4 विधायक हट गए तो, NDA राम-राम जपने लगेगा. बता दें ये बयान तब आया है जब भाजपा के विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने जीतनराम मांझी को सन्यास लेकर राम-राम जपने की सलाह दी. जिसके बाद मांझी की पार्टी को ये सलाह इतनी चुभी की उन्होंने नीतीश सरकार गिराने की बात कह दी.
पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पूछा है कि जीतन राम मांझी को सलाह देने वाले नीरज सिंह बबलू कौन होते हैं? दानिश रिजवान ने सीएम और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर हम अपने 4 विधायकों को हटा लें तो एनडीए के नेता सड़क पर आकर राम नाम जपने लगेंगे. नीरज सिंह बबलू को कुछ भी बोलने से पहले उम्र का ख्याल रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि नीरज सिंह बबलू को सोचना चाहिए की वह किनके बारे में और क्या बोल रहे है. हिम्मत है तो वह भाजपा नेताओं पर बोलें.
इस बयान के बाद फिर नीरज बबलू ने पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए सरकार 4 विधायकों के बूते नहीं चल रही है, बल्कि सभी दलों के सहयोग से चल रही है. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर अभी भी कायम हैं और जीतन राम मांझी को अपनी उम्र देखते हुए राजनीति से संन्यास लेकर राम-राम जपना चाहिए, क्योंकि राम ही उनका बेड़ा पार करेंगे. बता दें जीतन राम मांझी के विवादित बयान के बाद छिड़े जंग में अब हम और भाजपा आमने सामने है. देखना है आने वाले दिनों में क्या होता है.