सिटी पोस्ट लाइव : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के बाद अब HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी भी यूपी चुनाव में इंट्री मारने जा रहे हैं। हम पार्टी के नेता और बिहार सरकार में एससी-एसटी और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष मांझी रविवार को लखनऊ पहुंचे हैं।यहां उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी भी यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। संतोष मांझी सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे ।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी का कहना है कि बिहार में हमारा मॉडल कामयाब रहा है। हम पार्टी के जरिए हमने लोगों की मदद की। ऐसा ही मॉडल यूपी में तैयार करेंगे। जल्द ही पार्टी का विस्तार किया जाएगा। संतोष मांझी ने कहा कि हम पार्टी के जरिए हर जाति-धर्म व हर वर्ग के गरीब लोगों के साथ मिलकर प्रदेश में 2022 का चुनाव लड़ेंगे और उनकी आवाज बनेंगे।
बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी हम के बैनर तले उत्तर प्रदेश में कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। रविवार को सीएम योगी से मुलाकात का समय संतोष मांझी ने मांगा था लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के लखनऊ और मिर्जापुर के दौरे के चलते उन्हें मिलने का समय नहीं मिल पाया। संतोष मांझी अब सोमवार को सीएम योगी मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपनी पार्टी हम के सिलसिले में वार्ता करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के मुकेश सहनी यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।HAM की तरह बिहार में एनडीए गठबंधन में है लेकिन यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। मुकेश सहनी पार्टी मुखिया के साथ ही बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री हैं। मुकेश सहनी निषादों के लिए अलग से आरक्षण चाहते हैं।
मुकेश सहनी यूपी में 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। निषाद समुदाय के बीच अपनी जगह बनाने के लिए मुकेश सहनी 25 जुलाई से दस्यु फूलन देवी की याद में समारोह का आयोजन करना था। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके कार्यक्रम की मंजूरी नहीं दी। इसके बाद उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की थी।