सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में एक बार फिर से उबाल आ गया है. दरअसल, इस बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सियासी हलचल शुरू हो गयी है. इस बीच कल ही जदयू के नेता द्वारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर मांझी की पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को चुनौती दे दिया है. विशेष राज्य के दर्जा मामले पर हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बड़ा बयान दिया है.
दानिश रिजवान ने बयान जारी करते हुए कहा कि, विशेष राज्य मामले पर जिन्हें पीछे हटना है हट जाएं. लेकिन, हम इसको लेकर संघर्ष जारी रखेंगें. साथ ही कहा कि, मुख्यमंत्री से अनुरोध है वह इस मामले पर एक शिष्टमंडल बनाएं और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलें. यह सदन से पारित मुद्दा है, हम कैसे हार मान लें. इस बयान के बाद से सियासत में फिर से भूचाल आ गया है. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब मांझी की पार्टी ने नीतीश कुमार को चुनौती दी है.
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी लगातार बिहार की सियासत में हो रही सभी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये रहते हैं और आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं. बता दें कि, कल बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री एवं जदयू नेता बिजेन्द्र यादव ने कहा था कि, अब बिहार सरकार केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेगी. हमलोग लगातार कई वर्षों से केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते-करते थक चुके हैं. इसी वजह से अब हमारी सरकार केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कोई मांग नहीं करेगी.