सिटी पोस्ट लाइव: हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मंझि ने नीतीश कुमार के सामने एक बार फिर से बड़ी मांग कर दी है. दरअसल, जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को उनके द्वारा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किये गए वादे की याद दिलाई है और इसके साथ ही बेरोजगार युवक और युवतियों के पक्ष में बड़ी मांग कर दी है. जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि, “वित्तीय संकट से जूझ रहे हमारे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए #HAM ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो उन्हें 5000₹ बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा। मैं मा. नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ कि सूबे के बेरोज़गार युवक/युवतियों को 5000₹ बेरोज़गारी भत्ता दें।”
बता दें कि, नीतीश कुमार की गतिविधियों पर जीतन राम मांझी अपनी नजर बनाये हुए हैं और वे लगातार नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर भी ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि, अगर कोई जनप्रतिनिधि जनता के हित में काम करता है और उसकी गिरफ्तारी कर ली जाती है तो यह मानवता के लिए खतरनाक हैं. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तभी किसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, अब जीतन राम मांझी ने एक और डिमांड कर दी है जिसके बाद मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ गयी है.