मांझी ने कोरोना के दौरान सीएम के कार्यों की एक तरफ सराहना की तो वहीं दूसरी तरफ दी सलाह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इन दिनों काफी चर्चा में है. वे बिहार की सियासत से जुड़े कई मुद्दों को लेकर ट्विटर के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से उन्होंने बिहार में कोरोना को लेकर लगाये गए लॉकडाउन और स्वास्थय व्यवस्था को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही कोरोना के दौरान नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना भी की है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “अपने बेहतर और अद्वितीय कार्य से कोरोना में कमी लाने के लिए मा. नीतीश कुमार जी को धन्यवाद। वैसे लॉकडाउन COVID का समाधान नहीं,सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गाँवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकटो से निपटा जा सके।” बता दें कि, लॉकडाउन की घोषणा होने पर इसका विरोध भी किया था.

वहीं, एक बार फिर से उन्होंने ट्वीटर के जरिये अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लॉकडाउन कोरोना से निपटने का समाधान नहीं है. बल्कि गांवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति सही करने होगी. बता दें कि, पिछले दिनों बिहार के कई ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्रों की तस्वीर सामने आई है जहां उप स्वास्थ्य केन्द्र अब तबेले में तब्दील हो चूका है. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस तरह की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर नीतीश सरकार पर हमला बोला था. वहीं अब नीतीश कुमार के मंत्री ने भी नीतीश कुमार को उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति सुधरने को लेकर सलाह दे दी है.

Share This Article