सिटी पोस्ट लाइव: राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी सीट का मनोनयन कर दिया गया है. वहीं अब इस लिस्ट के जारी होने के साथ ही बिहार की सियासत में हलचल मच गयी है. वहीं MLC मनोनय को लेकर HAM ने सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, हम के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, बिना सहयोगियों से पूछे ही फैसला ले लिया गया है. हमारे कार्यकर्ताओं में इस फ़ैसले से भारी आक्रोश है.
इसके साथ ही दानिश रिजवान का यह भी कहना था कि, हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी जी पर सबकी नज़र है. वह जल्द ही कोई बड़ा फ़ैसला ले सकते हैं. बता दें कि, इस लिस्ट के जारी होने के बाद जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन काफी भड़के हुए हैं. दरअसल, राज्यपाल द्वारा जारी एमएलसी मनोनयन की सूची में अपना नाम या किसी कायस्थ जाति के नेता का नाम नहीं होने पर राजीव रंजन भड़क उठे हैं.