सिटी पोस्ट लाइव: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष पर मानव श्रृंखला को लेकर पलटवार कर दिया है. इससे पहले भी जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव पर मानव श्रृंखला को लेकर हमला बोला था. वहीं अब जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के सामने शर्त रख दी है. उन्होंने ट्विटर के ज़रिये एक बार फिर से विवादित बयान दिया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “नौकरी और टिकट के लिए जिन नेताओं ने किसानों से ज़मीन लिखवाई है अगर उनसे किसानों की ज़मीन महागठबंधन के लोग वापिस करवा दें तो मैं भी मानव शृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकता हूँ। घोर कलयुग आ गया है, नौकरी और टिकट के लिए किसानों की ज़मीन लिखवाने वाले भी किसानों को न्याय दिलवाएंगें।”
नौकरी और टिकट के लिए जिन नेताओं ने किसानों से ज़मीन लिखवाई है अगर उनसे किसानों की ज़मीन महागठबंधन के लोग वापिस करवा दें तो मैं भी मानव शृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकता हूँ।
घोर कलयुग आ गया है,नौकरी और टिकट के लिए किसानों की ज़मीन लिखवाने वाले भी किसानों को न्याय दिलवाएंगें।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 29, 2021
जीतन राम मांझी ने साफ़ कह दिया कि, अगर जिन नेताओं ने किसानों की जमीन लिखवाई है अगर उनसे महागठबंधन के लोग वापस करवा दे तो वे भी मानव श्रृंखला में शामिल होने पर विचार करेंगे. बता दें कि, तेजस्वी यादव ने 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान कर दिया है. वहीं इस सिलसिले में आज महागठबंधन की बैठक भी हुई है. बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कृषि बिल को लेकर जबरदस्त निशाना साधा था.